कोरोना वायरस से 67 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम, आज देश में तीसरी मौत

देश में कोरोना वायरस से सातवीं मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 67 साल के एक बुज़ुर्ग की सूरत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से पीड़ित ये शख्स दिल्ली और जयपुर से ट्रेन से यात्रा कर सूरत आया था। मरीज पहले से ही किडनी और अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था। बता दें कि गुजरात में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सूरत से ही सामने आया था और यहां पर पहली मौत भी सूरत में हुई है। इसी के साथ रविवार को कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हुई है।

इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में इस महामारी से पहली मौत है। मृतक की उम्र 38 साल बताई गई।

वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई। जिस मरीज की मौत हुई उसकी उम्र 63 साल बताई गई। शख्स डायबिटिज, हाइपर टेंशन और दिल का मरीज था। इससे पहले महाराष्ट्र में जिस मरीज की मौत हुई थी उसकी उम्र 56 साल थी।

बता दे, देश में कोरोना वायरस के 348 मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। कल पता चला था कि 12 ऐसे यात्री भी कोरोना से संक्रमित हैं जिन्होंने दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर किया था। रेलवे ने सभी यात्री सेवाएं 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी।