कोरोना वायरस: सामूहिक अंतिम संस्कार करने की सेना ले रही है ट्रेनिंग? आर्मी ने बताया फर्जी

सोशल मीडिया (Social Media) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर तमाम तरह की झूठी और भ्रामक सूचनाएं भी तेजी से वायरल हो रही है। कुछ फर्जी संदेशों में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि भारत में कोरोना वायरस का कहर बड़े पैमाने पर टूटने वाला है और इससे हजारों, लाखों को जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इसके लिए सेना को सामूहिक अंतिम संस्कार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। हालाकि, सेना ने इसे फर्जी बताते हुए सिरे से खारिज किया है।

सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर राजस्थान, दिल्ली जैसे कई राज्यों में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को वॉट्सऐप से कहा था कि वह इस वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद करे और फेक न्यूज पर अंकुश लगाए। सरकार ने फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्मों से फेक न्यूज और अफवाहों के फैलने पर रोक लगाने की गुजारिश की है।