कोरोना वायरस : ईरान में एक दिन में 135 लोगों की मौत, 988 पहुंचा आंकड़ा

कोरोना वायरस से इटली के बाद ईरान में सबसे ज्यादा मौते हो रही है। यहां सोमवार को एक दिन में 129 मौतें हुई थीं वहीं ये संख्या बढ़कर मंगलवार को 135 रही। ईरान में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 988 हो गयी है। इससे पहले ईरान ने एक अहम फैसले में अपनी जेलों में बंद 85000 कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया था। अधिकारियों का कहना है कि जेल में भी वायरस को फैलने से रोकने के कदम उठाए जाने की तैयारियां की गई हैं। इससे पहले 10 मार्च को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ईरान को कहा गया था कि सभी राजनीतिक बंदियों को फिलहाल छोड़ दिया गया है। ईरान की जेलें पहले से ही कैदियों से भरी पड़ी हैं। ऐसे में वहां बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 189 मामले

उधर ईरान से लगे पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर मंगलवार को 155 हो गई जिससे देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 189 हो गई। सिंध में 155, खैबर पख्तूनख्वा में 15, बलोचिस्तान में 10, गिलगित बाल्तिस्तान में पांच, इस्लामाबाद में दो और पंजाब में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'सख्खर में अब तक 119 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।' इसके अलावा प्रांत में 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 34 का इलाज चल रहा है और दो स्वस्थ हो गए हैं।'