Corona Vaccine Side Effects: कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद महिलाओं में ज्यादा दिख रहे साइड इफेक्‍ट

दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत, अमेरिका समेत कई देशों में टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद कई लोगों में साइड इफेक्‍ट भी देखने को मिले है। इनमें महिलाओं की संख्‍या सर्वाधिक है। ऐसा अमेरिका में भी है।

अमेरिका के पेंसिलवेनिया के स्‍टेट कॉलेज में 44 साल की मेडिकल टेक्निशियन शेली केंडेफी ने हाल ही में कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। लेकिन इसके बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गई। शेली को मॉडर्ना की कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई थी। तब तो सब ठीक था, लेकिन शाम को उनके हाथ में त्‍वचा संक्रमण हो गया और उनके शरीर में दर्द होने लगा। इससे वह बेहद परेशान हो गईं। उनके अनुसार उन्‍हें लगा कि उन्‍हें फ्लू हो गया है। उनके मुताबिक उनके दांप में कपकपी थी। लेकिन उन्‍हें पसीना भी निकल रहा था।

7 में से 6 महिलाओं में दिखे साइड इफेक्‍ट

अगले दिन उन्‍होंने ऑफिस जाकर अपने उन सहयोगियों को हाल जाना, जिन्‍होंने उनके साथ वैक्‍सीन लगवाई थी। इसे जानकर वह दंग रह गईं। वैक्‍सीन लगवाने वाली 7 में से 6 महिलाओं में साइड इफेक्‍ट थे, जबकि 8 पुरुषों में से सिर्फ 4 में भी साइड इफेक्‍ट दिखे थे।

वहीं पिछले महीने सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के शोधकर्ताओं ने एक शोध में 1.37 करोड़ अमेरिकी लोगों को लगी कोरोना वैक्‍सीन से संबंधित आंकड़ों की पड़ताल की थी। इसमें पाया गया था कि कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद कुल लोगों में से 79.1% महिलाओं में साइड इफेक्‍ट दिखे। जबकि कुल वैक्‍सीन का सिर्फ 61.2% हिस्‍सा ही महिलाओं को दिया गया था। इस शोध में सीडीसी शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद हाइपरसेंसिविटी संबंधी साइड इफेक्‍ट महिलाओं में अधिक पाए गए हैं। सीडीसी शोधकर्ताओं ने पाया कि मॉडर्ना वैक्‍सीन लगवाने के बाद सभी 19 लोगों को साइड इफेक्‍ट हुए थे। ये सभी महिलाएं थीं। वहीं फाइजर वैक्‍सीन के प्रति 47 में से 44 महिलाओं में साइड इफेक्‍ट दिखाई दिया। इस पर जॉन्स हॉप्किंस ब्‍लूमबर्ग स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ में माइक्रोबायोलॉजिस्‍ट व इम्‍यूनोलॉजिस्‍ट सबरा क्‍लीन का कहना है कि महिलाओं में साइड इफेक्‍ट हल्‍के और कम समय के लिए पाए गए। इन शारीरिक बदलावों से यह स्‍पष्‍ट है कि वैक्‍सीन असर कर रही है।

आपको बता दे, दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.81 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 3.85 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 8 हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।