प्रदेश में वैक्सीन की कमी चल रही हैं जिस वजह से बहुत कम सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं और मिनटों में ही स्लॉट बुक हो रहे हैं। लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां स्लॉट बुक कराने के बावजूद वैक्सीन नहीं लग पा रही हैं। ऐसा हुआ जिले के चौथ का बरवाड़ा सीएचसी पर जहां युवाओं ने 18 से 44 आयु वर्ग के लिए स्लॉट बुक कराया और घंटो कतार में खड़े रहकर इंतजार किया लेकिन उन्हें वैक्सीन की अनुपलब्धता की वजह से टीका नहीं लग पाया। सीएचसी बरवाड़ा में पिछले 2 दिनों से युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। सीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल वैक्सीन के लिए जिला प्रशासन के लिए डिमांड भेजी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाया था। जिसके तहत उनका नंबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में बताया गया। दोनों युवाओं ने बताया कि जब अस्पताल में जानकारी की गई तो प्रशासन का कहना था कि उनका वैक्सीनेशन नम्बर आने पर होगा आप कतार में लग जाए। जब करीब एक घंटे कतार में लगने के बाद उनका नंबर आया तो अस्पताल प्रशासन ने वैक्सीन खत्म होने का हवाला दिया। युवाओं का कहना है कि जब वैक्सीन नहीं है तो स्लॉट बुक कैसे हुआ तथा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के दौर में 50 किलोमीटर आने जाने की परेशानी उठानी पड़ी।