हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla News) में तीन डॉक्टर कोराना वैक्सीन लगवाने के दस दिन बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये तीनों किसी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। अब एहतियातन तीनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वैक्सीन लगाने के बाद से तीनों डॉक्टर अस्पताल आ रहे थे। इनमें एक चिकित्सक दंपति हैं।
उधर, वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद प़ॉजिटिव होने और वैक्सीन के बेअसर के सवाल पर पठानिया ने कहा कि दवा लगाने के बाद तीन से चार महीने बाद एंटी बॉडी बनती है। तीनों डॉक्टर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वैक्सीन के असर या बेअसर होने का इससे कोई संबंध नहीं है।हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। कांगड़ा में 64 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया प्रदेश में 13 और शिक्षकों समेत 37 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी जिले में 15, कांगड़ा चार ,शिमला सात, ऊना चार, बिलासपुर पांच, सोलन और चंबा जिले में एक-एक नया मामला आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58 हजार 142 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 505 हैं। अब तक 56 हजार 647 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 978 की मौत हुई है। उधर, हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है। पहले चरण में 45 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेट किया गया था। अब दूसरे चरण में 15 हजार 943 हजार के करीब फ्रंटलाइनर्स को टीका लगाया गया है। दो दिन पहले ही हिमाचल में कोरोना वैक्सीन के 1.83 लाख डोज पहुंचे हैं।