मध्यप्रदेश में जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी में 250 और शवयात्रा में 50 की लिमिट

कोरोना का कहर बढ़ते हुए तीसरी लहर की दस्तक दे रहा हैं। इसे लेकर सरकार भी सख्ती से पेश आ रही हैं और लगातार गाइडलाइन जारी कर रही हैं ताकि संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में गाइडलाइन को लेकर फैसला लिया हैं जिसके मुताबिक़ अब शादी में अधिकतम 250 मेहमान ही शामिल होंगे। वहीँ शव यात्रा में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। बड़े मेलों पर रोक रहेगी। स्कूलों को लेकर कोई नया प्रतिबंध नहीं है। अभी की तरह ही 50% की क्षमता से चलते रहते हैं। एक बच्चे को सप्ताह में तीन दिन ही बुलाया जाएगा। पेरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्लास लगेंगी।

मीटिंग में ही मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कलेक्टरों से बात की। उन्होंने चारों शहरों में प्रशासन को अलर्ट रहने काे कहा है। अब प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा। तीसरी लहर का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच में रहेगा। इस दौरान प्रदेश में हर दिन 19 से 20 हजार केस प्रतिदिन आ सकते हैं। यानी यह संख्या दूसरी लहर से लगभग डेढ़ गुना होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ेंगे, लेकिन पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सतर्कता बरतना जरूरी है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद हैं।