यूपी में कम हुआ संक्रमण, 70% गांवों में एक भी मामला नहीं

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 3 लाख 23 हजार 795 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 1430 पॉजिटिव केस मिले। यूपी के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 96.9% पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 0.5% दर्ज़ की गई। जबकि आरटीपीसीआर की पॉजिटिविटी रेट 0.8% है। कोविड के शुरू से लेकर अब तक प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 3.4% रही है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,465 रह गई है। राज्य में अब तक कुल 4 करोड़ 97 लाख 33 हजार टेस्ट हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लगभग 70% गांव ऐसे हैं जहां पर एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। वहीं कोरोना के तीसरी लहर की भी तैयारी चल रही है।

'मिशन जून' अभियान शुरू
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1,48,51,890 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34,80,426 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कुल मिलाकर 1,83,32,316 डोज दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना टीकारण को लेकर 'मिशन जून' अभियान शुरू कर रही है। इसके तहत आज से बड़े पैमाने पर टीकारण शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 30 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। इस अभियान में वाहन चालकों, विक्रेताओं और रिक्शा चालकों के टीकारण पर विषेष ध्यान रखा जाएगा। हर सप्ताह में रविवार को आने वाले हफ्ते के लिए स्लॉट्स खोलते हैं, जो माताएं स्तनपान करवाती हैं वो बिना किसी हिचक के वैक्सीन लगवा सकती हैं।