दिल्ली : खुले में मिला कोरोना संक्रमित का पीपीई किट, वीडियो देख हरकत में आई पुलिस

देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढाने वाले हैं। ऐसे में जितनी व्यवस्था प्रशासन की जवाबदेही हैं उतनी ही सतर्कता आम नागरिक की भी बनती हैं। हाल ही में दिल्ली के पॉश इलाके चितरंजन पार्क में बड़ी चूक देखने को मिली जिसके अनुसार एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने पीपीई किट खुले में फेंक दी। बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर शांतुन मोइत्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई। दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि दक्षिण जिला पुलिस ने ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए चितरंजन पार्क थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अभी कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ठीक होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी का ब्यूटी पार्लर है। पीपीई किट को खुलेआम में फेंकने का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि पीपीई किट पेड़ पर अटकी हुई है और कुछ टुकड़े जमीन पर पड़े हैं।

पीपीई किट खुलेआम फेंकने से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से बात की गई तो उसने बताया कि पीपीई किट हर रोज एमसीडी के कर्मचारी ले जाते थे। कुछ दिन से एमसीडी के कर्मचारी नहीं आ रहे थे। हो सकता है कि नौकर ने नीचे फेंक दी हो। चितरंजन पार्क थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।