त्रिपुरा के लिए आफत बना कोरोना का डेल्टा स्वरूप, 138 सैंपल में हुई पुष्टि, 17 जुलाई तक बढ़ा कर्फ्यू

कोरोना की दूसरी लहर जहां शांत होते हुए चिंता कम कर रही थी। वहीँ अब कोरोना के डेल्टा स्वरूप ने चिंता बढ़ाने का काम किया हैं। त्रिपुरा के लिए तो कोरोना का डेल्टा स्वरूप आफत बन गया हैं जहां जांच के लिए भेजे गए 151 नमूनों में से 138 में इसकी पुष्टि हुई है। अगरतला मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी के प्रमुख डॉ तपन मजुमदार ने कहा कि 151 सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कोलकाता की प्रयोगशाला में भेजा गया था। जिनमें से 90 फीसदी से अधिक नमूनों में डेल्टा स्वरूप मिला।

कोविड-19 के निगरानी अधिकारी डॉ. दीप कुमार देबबर्मा ने कहा कि ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप 138 नमूनों में मिले हैं, 10 में डेल्टा और तीन में यूके वैरिएंट मिले हैं। डॉ. मजुमदार ने कहा कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो यह बहुत तेजी से फैल सकता है।

राज्य सरकार ने शनिवार को रोजाना 15 घंटे के कर्फ्यू को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। राजस्व सचिव तनुश्री देबबर्मा के मुताबिक शनिवार और रविवार को पाबंदियों में और दो घंटे का इजाफा किया गया है। रोजाना कर्फ्यू दोपहर बाद 2 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।