तिहाड़ में कोरोना: 5 दिन में डबल हुए संक्रमण के मामले, 14 जेल स्टाफ भी संक्रमित

तिहाड़ जेल में पांच दिनों में ही कोरोना के मामले दोगुने हो गए है। कैदियों के अलावा स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि 12 अप्रैल को तिहाड़ की तीनों जेलों में 59 कैदियों और स्टाफ को कोरोना हुआ था। इनमें 7 जेल स्टाफ शामिल थे, लेकिन 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट के मुताबिक 117 कैदी और 14 जेल स्टाफ वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले कैदियों को बुराड़ी और गंभीर कैदियों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। तिहाड़ की तीनों जेलों में अभी तक कोरोना से दो कैदियों की मौत हुई हैं। दोनों मौतें पिछले साल हुई थी।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। 15,414 लोग रिकवर हुए और 167 की मौत हो गई। इसके साथ ही 167 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर भी 24.56% हो गई जिसका मतलब है कि हर चार नमूनों में से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। दिल्ली में अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.46 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,960 मरीजों की जान चली गई। 69,799 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।