दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 10,489 केस; 308 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के ताजा मामलों में जबरदस्त गिरावट आई है। 13 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में एक दिन में 10,489 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,189 मरीज ठीक भी हुए। हालांकि बड़ी संख्या में हो रही मौतें अब भी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते एक दिन में 308 मौतें हुईं हैं। दिल्ली में 24 घंटे में कुल 73,675 टेस्ट हुए जिसमें से 58709 आरटीपीसीआर और 14966 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। इतने टेस्ट के बाद 10,489 केस आए जिसके चलते अब दिल्ली की संक्रमण अब 14.24% पर पहुंच गई है। एक समय यह दर 35% तक पहुंच गई थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के चलते दिल्ली में ऑक्सीजन डिमांड भी घट गई है। इसलिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब हमें रोजाना 582 MT ऑक्सीजन की जरूरत है। आप हमारे कोटे से ज्यादा जितनी भी ऑक्सीजन दे रहे हैं वह अन्य जरूरतमंद राज्यों को दे सकते हैं।

5212 बेड खाली

अगर अस्पतालों में बेड की स्थिति की बात करें तो इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कुल 23423 बेड हैं जिसमें से 18211 भरे हुए हैं और 5212 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 4918 और 136 बेड खाली हैं। इस समय दिल्ली में कुल 48,340 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

गुरुवार को आए आंकड़ों के बाद दिल्ली में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13.72 लाख हो गई है। कुल संक्रमण दर अब 7.58% है तो मृत्युदर 1.50% हो गई है। दिल्ली में कुल 12,74,140 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 77,717 है।