टोंक : पिता को दवाई दिलाने जयपुर जा रहे बेटे की बाइक को कंटेनर ने मारी टक्कर, गई दोनों की जान

जिले के निवाई थाना क्षेत्र के ललवाड़ी तिराहे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें बाप-बेटे की जान चली गई। बेटा अपने पिता को दवा दिलाने के लिए जयपुर ला रहा था और इस दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राम कल्याण (50) पुत्र गोपाल बैरवा और उसके बेटे राजेश बैरवा (22) निवासी बैरवा की ढाणी सिंदरा की मौत हो गई। सूचना पर निवाई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने इनकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। यह खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। वही गांव में भी माहौल गमगीन हो गया।

घटनाक्रम के मुताबिक, राम कल्याण की तबीयत खराब होने पर मंगलवार सुबह बेटा राजेश बैरवा बाइक से जयपुर दवा दिलाने जा रहा था। सुबह करीब 7:15 बजे निवाई क्षेत्र में महावीर ढाबा के पास ललवाड़ी तिराहे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कंटेनर लेकर फरार हो गया। सड़क पर गिरे बाप-बेटे दोनों गंभीर घायल हो गए और इनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिए। ग्रामीण ने बताया कि राम कल्याण बैरवा को हार्ट से संबंधित बीमारी थी। उसका जयपुर के डॉक्टर का इलाज चल रहा था। उसके लिए आज सुबह जल्दी ही वह अपने बेटे राजेश के साथ जयपुर जा रहे थे। इस बीच ये दुर्घटना हो गई।