राजस्थान में बढ़ती दिखाई दे रही सियासी तल्खी, सतीश पूनिया के बयान पर कल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राजस्थान का में सियासत गर्माने लगी हैं। रीत पेपर लीक मामले से उठी यह सरगर्मी बढ़ती ही जा रहे हैं। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया का एक बड़ा बयान सामने आया जिसके बाद अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सतीश पूनिया के बयान के विरोध में कल सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया-राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया कांग्रेस पार्टी को जूते की नोक बराबर नहीं समझते। मैं उनके इस स्तरहीन बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं । पूनिया के अमर्यादित और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कल 8 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। बीजेपी रीट को लेकर पहले से ही सरकार पर हमलावर है। हाल ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कालिख पोतकर नाथी का बाड़ा लिख दिया था। यह विवााद शांत ही नहीं हुआ कि कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिले में सतीश पूनिया की कार को घेरकर बेानट पर मुक्के बरसाए। इस घटना के बाद बीजपेी के तेवर और हमलावर हो गए हैं। अब पूनिया के बयान के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। विधानसभा सत्र तक दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर रहेंगी।