कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा - पाकिस्तान को चोरी-छुपे लव लेटर लिखना बंद करें

पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुभकामनाएं भेजे जाने से जुड़ी खबरों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उन पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी को ये लव लेटर लिखना बंद करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इमरान खान के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि "श्रीमान 56 साड़ी-शॉल-पाक बर्थडे यात्रा-आईएसआई को पठानकोट बुलाने के लिए मशहूर हैं। पर अब स्वयंभू चौकीदार ने इमरान खान को लिखे पत्र को चोरी-छुपे देश को नहीं बताया व पाक प्रायोजित आतंकवाद के बारे में एक शब्द नहीं कहा। झूठी छाती-थपथपाना व आंखें दिखाना जनता व मीडिया के लिए छलावा है।"

दरहसल, कांग्रेस का यह बयान शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के दावे के बाद आया है जिसमे कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिला है। जिसमे कहा गया है कि मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं पाकिस्तान की जनता को देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी के संदेश में यह भी कहा गया है कि यही समय है कि उपमहाद्वीप के लोगों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में साथ मिलकर लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करना चाहिए। इमरान खान (Imran Khan) के इस दावे की भारत की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।