मुहावरों के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- IT-ED-CBI को उंगलियों पर नचाती है मोदी सरकार

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई सितारों के ऑफिस और घरों पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग (IT) की छापेमारी चल रही है। इसको लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कुछ मुहावरे शेयर किए और कहा कि केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई को उंगलियों पर नचाती है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और उदित राज ने आयकर विभाग की छापेमारी पर सवाल उठाए है।

राहुल गांधी का मुहावरों में केंद्र पर निशाना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है। भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।'

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'सरकार के खिलाफ बोलने वाले बॉलीवुड के कुछ लोगों पर छापा मारा गया। अन्य लोगों के खिलाफ छापे नहीं मारे जाते, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन गुजारे हैं गुजरात में।'

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, 'ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई अब बीजेपी की एजेंसी है। अपने मुख्य कार्य से विमुख होकर सरकार के खिलाफ जो बोलता है उसपर कार्रवाई करती है। इनकम टैक्स और ईडी का केवल और केवल दुरूपयोग हो रहा है। मोदी राज में सच बोलने की सजा मिल रही है और डराने धमकाने का काम हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट- फ्रीडम ऑफ स्पीच क्या है?'

आपको बता दे, एक्ट्रेस तापसी पन्नू, प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना पर आयकर विभाग (IT Department) का शिकंजा कसता जा रहा है। इन सभी लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की रेड आज भी जारी है। इनके अलावा फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह रेड अगले तीन दिन तक चल सकती है। बता दे, तापसी पन्नू और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पुणे में थे, जहां उनसे होटल में पूछताछ की गई। इन सभी लोगों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए है। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।