देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज - 'Howdy' इकोनॉमी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। राहुल (Rahul Gandhi) ने भारत की अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए 22 सितंबर को अमेरिका (America) के ह्यूस्टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही आकार में नहीं है। उन्होंने उस रिपोर्ट को भी शेयर किया जिसमें कहा गया है कि जून के बाद से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा 45 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे गए हैं, क्योंकि अर्थव्यवस्था में विश्वास खत्म हो गया है।

राहुल ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, 'हाउडी इकोनॉमी कैसी चल रही है मिस्टर मोदी ऐसा लगता है कि यह बहुत अच्छा नहीं है।' बता दें कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Us President Donald Trump) भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में करीब 50,000 भारतीय अमेरिकी भाग ले रहे हैं।

'अब निवेशक भी मोदी सरकार से दूर होने लगे हैं'

वहीं बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी कहा कि अब निवेशक भी मोदी सरकार से दूर होने लगे हैं। प्रियंका ने कहा, 'चकाचौंध दिखाकर रोज 5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।' उन्होंने कहा, 'मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकर नहीं कर रही है। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में मंदी स्पीड ब्रेकर है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है।'

2030 तक 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार करीब 2700 अरब डॉलर है और हमारा मकसद इसे 2024 तक 5,000 अरब डॉलर और 2030 तक अर्थव्यवस्था को 10,000 अरब डॉलर का बनाना है।