#SareeTwitter: 22 साल पुरानी फोटो शेयर कर रॉबर्ट वाड्रा से बोलीं प्रियंका - आप अभी भी मुझे डिनर पर ले जा सकते हैं

सोशल मीडिया पर इन दिनों #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में सेलेब्स भी साड़ी में अपनी फोटो क्लिक कर ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने #SareeTwitter ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए अपनी 22 साल पुरानी तस्वीर साझा की। प्रियंका ने अपनी शादी के दिन की पूजा करते हुए तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है। इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई देने लगे। इसपर प्रियंका ने जवाब दिया, 'सालगिरह की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। लेकिन यह सिर्फ #SareeTwitter के लिए एक पुरानी तस्वीर है, मेरी एनिवर्सरी फरवरी में होती है।' इसी के साथ ही प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को टैग करते हुए लिखा कि आप अभी भी मुझे डिनर पर ले जा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें महिलाएं साड़ी में अपनी तस्वीरें ट्वीट कर रही हैं। फिर चाहे वो आम महिलाएं हों या फिर सेलेब्रिटी। नेता से लेकर फिल्मी अभिनेत्रियों तक हर कोई इस ट्रेंड में हिस्सा ले रहा है।

कैसे हुई इस ट्रेंड की शुरुआत?

इस ट्रेंड की शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के बाद हुई। इसमें छपे एक आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और इतिहास के बारे में बताया है। आर्टिकल में कहा गया कि साल 2014 में बीजेपी की जीत के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्‍याओं की ओर ध्‍यान नहीं दिया गया है। इसी की वजह से ट्विटर पर #sareetwitter का ट्रेंड शुरू हो गया।