राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- अपने सुरक्षा बलों से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा

राफेल डील (Rafale Deal) के अहम दस्तावेज के चोरी हो जाने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर राफेल को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर एक बार फिर हमलावर हुए है जिसके बाद बीजेपी (BJP) के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपने सुरक्षा बलों से ज्यादा पाकिस्तान पर भरोसा है। उन्होंने इसका जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेस करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि राहुल को झूठ बोलने की आदत पड़ चुकी है। कैग और सुप्रीम कोर्ट ने राफेल को क्लीन चिट दे दिया है तो क्या राहुल पाकिस्तान से सर्टिफिकेट चाहते हैं।

चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है, एक नई लाइन निकली है, 'गायब हो गया'

बता दें कि गुरुवार को राफेल मामले पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने डील में प्रधानमंत्री के दखल का आरोप लगाते हुए आपराधिक जांच की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम निर्दोष हैं तो खुद जांच क्यों नहीं करवाते हैं। इसके साथ राफेल से जुड़ी फाइलें गायब होने पर पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर फाइलें गायब हुई हैं तो उन दस्तावेजों के जरिए जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही हैं।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'चौकीदार को बचाने की कोशिश जारी है। राफेल के कागज गायब हुए हैं, मतलब वो सच्चे हैं। राहुल गांधी ने बयान दिया- राफेल डील की मोदी जी ने बाईपास सर्जरी की है।' राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी की डील की वजह से भारत में राफेल विमान लाने में देरी हुई है जिसका सबूत सबूत हम देंगे।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक नई लाइन निकली है, 'गायब हो गया'। अब दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया, किसानों को सही दाम गायब हो गया, 15 लाख का वादा गायब हो गया, किसानों के बीमा का दाम गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया और अब राफेल की फाइलें गायब हो गईं।

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है। चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सज़ा देगा। राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफ़ेल की फ़ाइल ही उड़वा दी।''

बता दें कि कल राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया था कि इस डील से जुड़ी अहम दस्तावेज चोरी गए हैं। सरकार के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं।