रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मामले में भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेटली घोटाले को छुपा रहे हैं। राहुल ने लिखा- पीएम मोदी दो घंटे तक बच्चों को यह बता सकते हैं कि परीक्षा में कैसे पास हों लेकिन वह 22 हजार करोड़ के घोटाले पर 2 मिनट नहीं बोल सकते। जेटली इसे छुपा रहे हैं। आप दोषी की तरह बर्ताव करना बंद करें। इस मामले पर बोलिए। मोदी ने भारत को लूटा। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 367 एलओयू की एक लिस्ट जारी करते हुए कहा कि यह सब 2017-18 के दौरान शुरू हुआ था।
इससे पहले भी बैंकिंग घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था। राहुल शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'घोटालेबाजों के भागने का फॉर्म्युलाः La(Mo) + Ni(Mo) --Na(Mo)---> Bha(Go)।
राहुल ने नोटबंदी के साथ पीएनबी घोटाले को जोड़ते हुए इसे आश्चर्यजनक बताया और कहा था कि पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए और देश के पैसों को बैंकिंग सिस्टम में भेज दिया। वहीं नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपए बैंक से लेकर देश छोड़कर भाग गया। पीएम बच्चों को यह बता सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह लिखें लेकिन यह नहीं बता सकते कि कैसे नीरव मोदी आम आदमी का पैसा छीनकर भाग गया।