कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पार्टी को सिर्फ 52 सीटें मिली हैं। आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत 17 केंद्र शासित प्रदेश और राज्य हैं जहां कांग्रेस खाता भी खोलने में नाकाम रही। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष का पद मिल पाना मुश्किल लग रहा है। लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या 543 है और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए कम से कम इसका 10 फीसदी यानि 55 सीटों की जरूरत होती है और कांग्रेस को केवल 52 सीटें मिली हैं। 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।

इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। गुरुवार को भी इस तरह की खबरें आईं थीं कि राहुल गांधी ने नतीजों के बाद इस्तीफे की पेशकश की है, हालांकि बाद में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे नकार दिया।

गुरुवार को मीडिया के सामने आए राहुल ने कहा, 'हार की सौ फीसदी जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी की विचाराधारा जीतेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में जवाबदेही को लेकर चर्चा होगी।

अमेठी में राहुल को स्मृति ईरानी के सामने 55120 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि केरल की वायनाड सीट से उन्हें 431770 वोटों से जीत मिली। अमेठी से मिली हार पर उन्होंने कहा, 'मैं स्मृति ईरानी को बधाई देता हूं। वहां की जनता ने अपना फैसला दिया है। उम्मीद करता हूं कि वह अमेठी की प्यार से देखभाल करेंगी।' कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी।

यूपी में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा। पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वी वैथीलिंगम पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर एक लाख 97 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी वैथीलिंगम को उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एआईएनआरसी के उम्मीदवार डॉक्टर नारायणसामी के मुकाबले 4,44,981 वोट मिले वहीं नारायणसामी को 2,47,956 वोट मिले हैं।