कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा - जनता अब 'मेक इन इंडिया' की बजाय 'रेप इन इंडिया' कहती है

उन्‍नाव और कठुआ रेप केस के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर आलोचना झेल रही बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को नाम बदलने की सलाह दी है। उनका कहना है कि भाजपा को अपना नाम बदलकर बलात्कार जनता पार्टी रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान अब 'बेटी छिपाओ, बलात्कारियों से बचाओ' में तब्‍दील हो गया है। उन्‍होंने 'मेक इन इंडिया' का भी माखौल उड़ाया और कहा कि यह देश की जनता अब 'मेक इन इंडिया' की बजाय 'रेप इन इंडिया' कहती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 'देश बदल रहा है' और 'बेटियों से बलात्कार हो रहा है।'

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा था कि 20 ऐसे नेता हैं भारतीय जनता पार्टी के जो बलात्कार से जुड़े केस में आरोपी हैं। अब इनका नाम भारतीय जनता पार्टी होना चाहिए या बलात्कार जनता पार्टी यह जनता को सोचना है।

उनका यह बयान उन्‍नाव और कठुआ रेप केस को लेकर देशभर में जारी नाराजगी और गुस्‍से के बीच आया है। उन्‍नाव केस में जहां मुख्‍य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं, वहीं कठुआ में आठ साल की बच्‍ची के साथ दरिंदगी में भी बीजेपी से जुड़े नेताओं का नाम सामने आया। जम्‍मू एवं कश्‍मीर सरकार में मंत्री रहे चंद्र प्रकाश गंगा व चौधरी लाल सिंह पर हीरानगर में हिंदू एकता मंच की एक रैली में भाग लेने के बाद विवादों में घिर गए, जिसमें कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपियों को बचाने की मांग की गई थी। जम्‍मू एवं कश्‍मीर में मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीडीपी सरकार में शामिल बीजेपी के इन दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

वहीं रविवार को कठुआ मामले में चौतरफा सियासी हमला झेल रही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के समर्थन के सवाल पर अपने दो मंत्रियों का इस्तीफा लिया है। मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राज्य इकाई के अध्यक्ष पर क्यों मेहरबान हैं, जिसने आरोपियों के पक्ष में बयान दिए थे। जावड़ेकर ने इस मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई और त्वरित फैसले की भी मांग की।

बता दें कि उन्नाव व कठुआ में रेप कांड के विरोध में आधी रात को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रात को दस बजे ट्वीट करके कैंडल मार्च की घोषणा की और लोगों से शामिल होने की अपील की। उन्होंने लिखा था कि लाखों भारतीयों की तरह मेरा हृदय भी दुखी है। महिलाओं के साथ जो हो रहा है भारत उसके साथ आगे नहीं बढ़ सकता है।