आप की राह पर चली कांग्रेस, तेलंगाना में दी 6 गारंटियां

नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव को लेकर जमीन पर सरगर्मी तेज हो गई है। केसीआर की पार्टी तो पूरे जोर-शोर के साथ अपना प्रचार कर ही रही है, इसके साथ-साथ भाजपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अब इस बीच कांग्रेस की तरफ से भी बड़ा सियासी दाव चल दिया गया है। आम आदमी पार्टी वाले मॉडल की तरह चुनावी मौसम में तेलंगाना की जनता के लिए गारंटियों का ऐलान कर दिया है।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए 6 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है। यहां पर मुफ्त बिजली से लेकर किसानों को वित्तीय सहायता देने तक, कई बड़े वादे किए गए हैं। सोनिया गांधी ने बताया कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और आरटीसी बस में मुफ्त सफर की बात भी कही गई है।

कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी का नाम रायथु भरोसा रखा है जिसके तहत किसानों को सालाना 15000 रुपये दिए जाएंगे। इसी के साथ खेतिहार मजदूरों को भी साल के 12000 रुपये देने की बात हुई है। कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी ग्रह ज्योति के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी ऐलान हुआ है। कांग्रेस ने अब सिर्फ फ्री वाले वादे नहीं किए है, उसकी तरफ से बेघरों को आशियाना देने का भी ऐलान कर दिया गया है। इंदिरम्मा योजना के तहत गरीबों को घर और पांच लाख रुपये देने की बात हुई है।

वहीं राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने अपने पांचवी गारंटी में छात्रों को 5 लाख रुपये के विद्या भरोसा कार्ड दे देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ-साथ 4000 रुपये की मानसिक पेंशन का भी ऐलान कर दिया गया है। यानी कि एक बार फिर कांग्रेस कर्नाटक फॉर्मूले के जरिए राज्य में अपनी सरकार बनाना चाहती है।