नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति (एआईएमसीसी) की प्रमुख अलका लांबा के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी की कोषाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री और तीन अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
बिट्टू के अलावा कांग्रेस नेता की शिकायत में भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह का भी नाम है। शिकायत की एक प्रति भारत के चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।
माकन ने शिकायत में कहा, रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत बिट्टू ने 15.09.2024 को मीडिया से सार्वजनिक रूप से बात करते हुए विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को 'देश का नंबर एक आतंकवादी' कहा। श्री बिट्टू ने जानबूझकर श्री गांधी के खिलाफ जनता में नफरत और आक्रोश भड़काने के लिए बयान दिया, जिसका उद्देश्य हिंसा भड़काना और शांति भंग करना था। उक्त बयान को टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रचारित किया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि एक अन्य भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने 11 सितंबर को एक पार्टी कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी की हत्या की धमकी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी बाजे आजा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि 16 सितंबर को शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी राहुल गांधी को 'भारत का नंबर वन आतंकवादी' कहा था।
इन बयानों के मद्देनजर माकन ने जल्द से जल्द बीएनएस की धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।