खत्म हो चुकी कांग्रेस को 'कैल्शियम का इंजेक्शन' भी नहीं बचा सकता : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे 'कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता।

इस दौरान औवेसी ने दावा किया कि कांग्रेस के कई टॉप लीडरों ने अगामी चुनावों को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस देश के राजनीतिक परिदृश्य से खत्म हो चुकी है। अब इसे दुनिया का सबसे अच्छा कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता।'

वहीं, भाजपा को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि सत्ताधारी दल ने हिमाचल प्रदेश में एक बिल पास किया है जिसने यह अनिवार्य कर दिया है कि वहां के नागरिकों को धर्म परिवर्तन करने के लिए एक महीना पहले नोटिस देना होगा। उन्होंने कहा, 'अगर मोदी ऐसे बिल को संसद में लाते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।' ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की पार्टी भारिपा बहुजन महासंघ और वंचित बहुजन अगाड़ी के साथ गठबंधन किया था और एक सीट ही मिली। वहीं 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने दो सीटें जीतीं।