उदयपुर : 31 दिन में दूसरी बार घटे कमर्शियल गैस के दाम, घरेलू सिलिंडर 840 रूपये यथावत

कोरोना के इस दौर में लोगों का जहां काम-धंधा नहीं चल रहा हैं वहीँ पेट्रोल और गैस के दाम आमजन का बजट बिगाड़ने में लगे हुए हैं। आमजन को राहत की दरकार हैं। बीते दिन मंगलवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 122 रुपए की कटौती होने से दाम घटकर 1548.50 रुपए रह गए। इससे पहले 1 मई को 46 रुपए कटौती होने के बाद यह सिलेंडर 1670.50 रुपए में मिल रहा था। लेकिन घरेलू गैस सिलिंडर के दाम अभी भी 840 रूपये यथावत बने हुए हैं।

घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी 20 रुपए तक सिमट जाने के बाद आम आदमी दामों कम होने की उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू सिलेंडर के दाम बीते दो महीनों से 840.50 रुपए पर ही स्थिर है। इससे पहले दिसंबर से मार्च के दौरान 125 रुपए की बढ़ोतरी होने से दाम 850 रुपए तक चले गए थे। जबकि 1 अप्रैल को दाम में महज 10 रुपए की कटौती की गई थी।

प्रति किलों के हिसाब से देखें तो कमर्शियल गैस 81 रुपए और घरेलू सिलेंडर 60 रुपए प्रति किलों की कीमत से मिल रहा है। गैस डीलर्स के अनुसार 10 रुपए डिस्काउंट मिलने से कमर्शियल गैस की कीमतें 70 रुपए प्रति किलो तक ही रह जाएगी। यानी घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर में अब सिर्फ 10 रुपए तक का ही अंतर रह गया है। जानकारों का कहना हैं कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल में 30 रुपए तक का अंतर होने से कालाबाजारी बढ़ गई थी।