दौसा : कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की अपील, ईद व आखातीज पर टालें बड़े समारोह, घर पर रहें सुरक्षित

कोरोना के इस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही हैं। लेकिन इसी के साथ ही जनमानस को भी खुद को घरों में रहकर मदद करनी होगी तभी कोरोना पर जीत पाई जा सकेगी। ऐसे में ईद व आखातीज के प्रमुख त्यौहार आ रहे हैं जिसमें बड़े आयोजन होते हैं। इसपर आज गुरुवार को कलेक्टर ने मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को घर पर रहकर मनाने की अपील भी की। इसके साथ ही आखातीज पर होने वाले शादी समारोह पर लगाई रोक की पूर्णतः पालना करने की अपील की। एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा कि आखातीज के अबूझ सावे पर लाकडाउन की पालना करते हुए विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति पर 31 मई तक रोक लगाई गई है।

जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कराने में कलेक्टर एवं एसपी एक्शन मोड में हैं। शहर के साथ उपखण्ड क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से सख्ती का संदेश दे रहे हैं। कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आमजन के जीवन को बचाने के लिए ही राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लगाया है। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना की चैन को तोडना है। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार ने 24 मई तक लाकडाउन भी लगाया है। इस अवधि में ईद के मुबारक पर्व पर अकीदतमंद जन अनुशासन का परिचय देकर धार्मिक रीति-रिवाजों, त्यौहार, उत्सव आदि के कार्यक्रम को घर पर रहकर ही मनाएं। कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर नहीं जाए, घर से ही पूजा, इबादत एवं प्रार्थना करें ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।