भीलवाड़ा : पुलिस बैंड के साथ शुरू हुआ था वैक्सीनेशन, पहला टीका लगवाया CMHO मुश्ताक खान ने

आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई थी। भीलवाड़ा में भी कोरोना वैक्सीन की लगाने की शुरूआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुश्ताक खान, डॉ घनश्याम चावला, डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉक्टर सीपी गोस्वामी, डॉक्टर सुरेश जी चौधरी को लगाया गया।

वैक्सीन सेंटर पर पुलिस बैंड भी पहुंचा

कोरोना वैक्सीन सेंटर पर पुलिस बैंड भी पहुंचा। पीएम मोदी के भाषण के बाद पुलिस बैंड बजाकर इसका आगाज किया गया। कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की मौजदूगी में वैक्सीन लगाने की शूरुआत हुई। पहले 10 हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगाने के दौरान कलेक्टर नकाते शिवप्रसाद मदान मौजूद रहे।

सबसे पहले सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान, डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा, एमजीएच के फिजिसियन डॉ सुरेन्द्र मीणा, एडिशनल सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, नर्सिंग कर्मी मुकुट राज सिंह, महामारी नियंत्रक डॉ सुरेश कुमार चौधरी, एमसीएच के उप नियंत्रक डॉ देवकिशन, एमजीएच के डॉ रामवतार बैरवा, आयुष त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी को सबसे पहले टीका लगाया गया।