तबादलों में करप्शन के बयान पर गहलोत द्वारा डेमेज कंट्रोल की कोशिश, बोले- हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा था- हम सुनते हैं कि तबादले के लिए कई बार पैसे खिलाने पड़ते हैं। पता नहीं, आप बताइए सही है या नहीं, मुझे नहीं मालूम। गहलोत ने समारोह में मौजूद शिक्षकों से पूछा था- क्या यह बात सही है? पैसे देने पड़ते हैं क्या? फिर आवाज आई- हां, देने पड़ते हैं। शिक्षा विभाग में पैसे लेकर ट्रांसफर होने के गहलोत के बयान के बाद विवाद हो गया था। बीजेपी ने शिक्षा विभाग को भ्रष्ट बताते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से इस्तीफा देने की मांग की थी। गहलोत के बयान की दिल्ली तक चर्चा हुई। दो दिन यह नरेटिव बनने के बाद अब गहलोत की सफाई को डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब यूटर्न लेते हुए सफाई दी है। गहलोत ने दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि करप्शन की बात मैंने शुरू की। जो पकड़े जा रहे हैं, वे खाली शिक्षा विभाग के ही नहीं हैं। खाली टीचर की बात नहीं थी, वो बात थी कि हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है। सरकार की मंशा है कि उसे रोका जाए, इसलिए खाली शिक्षा विभाग की ही बात नहीं है।

गहलोत ने कहा- मैंने कहा था कि टीचर भी तबादलों के लिए उतना ही तकलीफ पाते हैं। पैसे देकर ट्रांसफर पोस्टिंग की नौबत क्यों आए, जब ट्रांसफर की पॉलिसी ही बन जाए। इससे सबको पता रहेगा कि उसका नंबर कब आएगा। इससे टीचर तबादलों के लिए न पैसा देगा, न करप्शन होगा। उन्होंने कहा कि अभी तो जो पकड़े जा रहे हैं, वे दूसरे विभागों के हैं। मेरे पास गृह विभाग है, उसमें कई लोग पकड़े गए हैं। शिक्षा विभाग के लिए यह कह दिया तो उसे गलत तरीके से समझा गया। एसीबी इतना अच्छा काम कर रही है। हिंदुस्तान में सबसे अच्छा काम एसीबी कर रही है। बड़े-बड़े अफसर पकड़े गए हैं। कलेक्टर, एसपी पकडे गए हैं, सस्पेंड तक हुए हैं। ऐसा राजस्थान में ही मिलेगा।