REET परीक्षा धांधली को लेकर आंदोलन कर रही बीजेपी पर गहलोत ने साधा निशाना, CBI को दी गई जांचों का नतीजा बताए BJP

राजस्थान में REET परीक्षा को लेकर सियासत गर्माई हुई हैं जहां बीजेपी लगातार CBI जांच की मांग कर रही हैं। इसपर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष ने युवाओं को भड़काकर हिंसा का माहौल बनाया है और CBI जांच की मांग भर्तियां अटकाने के लिए हो रही है। गहलोत ने कहा मैंने पहले भी कहा था कि सरकार के लिए सबसे आसान काम परीक्षा को रद्द कर दोबारा से करवाना है। युवाओं के हित में सरकार ने SOG को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई, जो अभी भी जारी है। लेकिन विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर हिंसा का माहौल बनाया। गहलोत ने कहा सरकार SOG से पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी। चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।

मुख्यमंत्री ने रीट परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच नहीं करवाने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पिछले 3 साल में CBI को दी गई जांचों का नतीजा बताना चाहिए। गहलोत ने कहा हर मामले पर बार-बार CBI जांच की मांग करने वाली बीजेपी को पिछले 3 साल में CBI को दी गई जांचों का नतीजा बताना चाहिए। मनोहर राजपुरोहित लापता केस पाली, लवली कंडारा एनकाउंटर केस जोधपुर, अलवर विमंदित बालिका केस में CBI को दी गई। जांच अभी तक शुरू नहीं की गई है। भाजपा को जवाब देना चाहिए कि CBI को दी गई इन जांचों का नतीजा कब तक आएगा ? BJP के नेताओं को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर जल्द ही अलवर विमंदित बालिका प्रकरण सहित इन सभी पेंडिंग जांचों का निपटारा करवाना चाहिए। विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं। विपक्ष सरकार को बदनाम कर सके कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। ये युवाओं के हित में नहीं है।

गहलोत ने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए सरकार ने रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर 30 हजार पोस्ट बढ़ाते हुए फिर से परीक्षा करवाने की घोषणा की है। SOG अपना काम निष्पक्षता से कर रही है। इसीलिए आरोपी लगातार पकड़े जा रहे हैं। रोज नए खुलासे हो रहे हैं। गहलोत ने आरोप लगाया कि विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं।