केजरीवाल ने जताई चिंता, कहा - पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे, ऑक्सीजन की भी काफी कमी

राजधानी में कोरोना के हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 24,375 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 15,414 लोग रिकवर हुए और 167 की मौत हो गई। अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.46 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,960 मरीजों की जान चली गई। 69,799 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है। इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की है। साथ ही कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में 75% से ज्यादा बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाएं।

इसके साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि कल मेरी केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बात हुई। मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। आज गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है और मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं।

केंद्र सरकार से की ये अपील


इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से निवेदन भी किया कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज़्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी।