दिल्ली : केजरीवाल सरकार का फैसला, केवल ₹800 में होगा RT-PCR टेस्ट; पिछले 24 घंटे में 3,726 नए केस

कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली में कोरोना के RT-PCR टेस्ट अब केवल 800 रुपये में होगा। अभी तक RT-PCR टेस्ट के लिए 2400 रूपये चार्ज किए जा रहे थे। इसके अलावा अगर RT/PCR टेस्ट का सैंपल होम विज़िट से कलेक्ट होगा तो 1200 रुपये देने होंगे।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,726 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 108 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5,70,374 हो गए हैं। तो वहीं 5,28,315 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल कर ली है। अब तक इस संक्रमण की वजह से 9,174 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद अब दिल्ली में कोरोना के 32,885 एक्टिव केस हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% के नीचे रहा। दिल्ली में रिकवरी रेट 92.2% तक पहुंचा गया तो एक्टिव मरीज 6.19% रह गए हैं। इस बीच डेथ रेट 1.6% है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 62,37,395 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30% ICU बेड खाली हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64% तक घटा है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हाल ही में ऑफिसों में 50% स्टाफ को बुलाने और 50% को वर्क फ्रॉम होम के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।

दिल्ली में किए गए सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में नवंबर महीने में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इस रिपोर्ट को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और सुब्रमणियम प्रसाद के पीठ के समक्ष रखा गया। सीरो सर्वे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जांच में 25% लोगों के शरीर में COVID-19 एंटी बॉडी पाए गए हैं।