CLAT 2021 : चार सवालों के जवाब बदलते हुए जारी कर दी गई फाइनल आंसर की

देशभर में 23 जुलाई को 22 लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए CLAT 2021 परीक्षा का आयोजन कराया गया था और उसी दिन ही असंशोधित आंसर की जारी कर दी गई थी। यूजी में 1026 व पीजी में 24 आपत्तियां आई। यूजी में 61 सवालाें पर स्टूडेंट्स ने आपत्तियां दर्ज करवाई। इसके बाद कल चार सवालों के जवाब बदलते हुए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई। ग्रीविएंस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर 4 सवालों के जबाव बदल दिए गए हैं, जबकि 1 सवाल को गलत मान हटा दिया गया है। अब 149 सवालों में से अंक दिए जाएंगे।

वहीं इस कमेटी पर नजर रखने के लिए एक पूर्व हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में ओवरसाइट कमेटी भी बनाई गई। कमेटी को समस्त आपत्तियों से 25 जुलाई से अवगत करवा दिया गया। कमेटी ने वर्चुअल बैठक कर मंगलवार को अपनी रिपोर्ट क्लैट कन्सोर्टियम को सुपुर्द की गई। इसके आधार पर क्लेट कन्सोर्टियम की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इस आंसर की में चार सवालों के जवाब बदले गए हैं, जबकि एक सवाल को प्रश्न पत्र से हटा दिया गया है, अब मार्किंग 149 अंकों में से की जाएगी। संभवतया बुधवार को परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

इन सवालाें में हुए बदलाव

- प्रश्न 143 जो मैथ्स (क्यूटी) का था, उसे गलत मानते हुए प्रश्नपत्र से हटा दिया गया।
- प्रश्न 61 जो जीके का था, उसका जवाब बी से बदल कर ए व बी दोनों को सही मान लिया गया।
- प्रश्न 86 जो लीगल रीजनिंग का था, उसका जवाब डी से बदल कर सी कर दिया गया।
- प्रश्न 98 जो लीगल रीजनिंग का था, उसका जवाब बी था, अब बी व डी दोनों को सही माना गया।
- प्रश्न 145 जो क्यूटी का था, उसका जवाब ए से बदल डी कर दिया गया।