अमेरिका में ‘Award for Global Leadership’ से सम्मानित हुए CJI चंद्रचूड़, खराब संविधान अच्छा हो सकता है चलाने वाले अच्छे होने चाहिए

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने अमेरिका की धरती से बीआर अम्बेडकर को याद करते हुए एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि एक खराब संविधान भी अच्छा साबित हो सकता है अगर उसे चलाने वाले अच्छे निकल जाए। सीजेआई ने यह बयान अमेरिका के मैसाचुसेट्स में वाल्थम स्थित ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी में आयोजित छठे अंतररराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया था।

उन्होंने कहा कि अम्बेडकर बोला करते थे कि संविधान कितना भी अच्छा हो जाए, ये खराब साबित हो सकता है क्योंकि इन्हें चलाने वाले खराब लोग हैं। लेकिन दूसरी तरफ कितना भी खराब संविधान हो, अगर उसे चलाने वाले लोग अच्छे हैं, तो वो संविधान भी अच्छा माना जाएगा। अपने संबोधन में सीजेआई ने इस बात पर भी जोर दिया कि अम्बेडकर के विचार, उनकी सोच ने देश के संविधान को मजबूती देने में बड़ा योगदान दिया।

उनके मुताबिक अंबेडकर के संविधान ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण देने का काम किया। उन्हीं की वजह से आज के मॉर्डन भारत में भी सभी को न्याय मिल पा रहा है, बड़े सामाजिक बदलाव संभव दिख रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ को अमेरिका में ‘Award for Global Leadership’ से सम्मानित किया गया है।