चीन : कवि ली हुइजी ने की खुदकुशी, जिनपिंग कार्यकाल में रखी जा रही थी असहनीय निगरानी

चीन के कवि और करंट अफेयर्स के स्तंभकार 62 वर्षीय ली हुइजी ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। वे शी जिनपिंग की नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं। हुइजी ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी की थी। मरने से पहले कवि ने एक सुसाइड नोट ऑनलाइन पोस्ट किया था। उसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। पत्र में कहा गया है कि ली के फोन की निगरानी की गई और यदि वे शहर से बाहर जाना चाहते तो भी उन्हें पुलिस को बताना पड़ता था।

रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक 62 वर्षीय ली हुइजी ने ग्वांगदोंग के हुइझोउ शहर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। हुइजी के दोस्त ली जुवेन ने रेडियो को बताया कि कवि ने अपनी जान लेने से पहले ऑनलाइन नोट लिखा था। ऑनलाइन नोट के मुताबिक, ली हुइजी ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग के कार्यकाल में बढ़ी हुई निगरानी को असहनीय बताया। पत्र में कहा गया है कि शी के सत्ता संभालने के बाद से सार्वजनिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होती जा रही है।