चीन : अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत, 72000 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से अबतक मरने वालों की संख्या 1900 तक पहुंच चुकी है। कोरोना से चीन में 72000 लोग अब भी संक्रमित हैं। दिन भर दिन चीन के हालात बदतर होते जा रहे हैं, क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं।

पीटीआई ने वहां की मीडिया के हवाले बताया कि कोरोना की चपेट में आकर अबतक 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं। चीन में बीती रात अचानक डायरेक्टर की मौत की खबरें आने लगीं। लेकिन थोड़ी देर में ही खबर हटा ली गई और बताया गया कि डायरेक्टर का अभी इलाज चल रहा है।

कहीं चीन की लैब से तो पैदा नहीं हुआ कोरोना वायरस, रिसर्च में सामने आई चौकाने वाली बात!

कोरोना वायरस : जाने क्या है इसके शुरुआती लक्षण?

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले दुनिया को चेताने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियान्ग की फरवरी के पहले सप्ताह में मौत हो गई थी। तब चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया था कि डॉक्टर ली वेनलियान्ग की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है। जब चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की खबर को छिपाने की कोशिश की जा रही थी, तब डॉक्टर ली वेनलियान्ग ने अस्पताल से वीडियो पोस्ट करके कोरोना वायरस को लेकर लोगों को चेताया था।

सिंगापुर में दिखा कोरोनावायरस का खौफ, कपल ने की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शादी

मिल गया वो शख्स जिसकी वजह से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस

कोरोना से बचने के लिए इस शहर में लोग कर रहे कंडोम का इस्तेमाल

आपको बता दे, जहां एक तरफ चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कल खबर आई थी कि कोरोना वायरस से पीड़ित और संक्रमित करीब 10844 मरीजों को सफल इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इलाज के बाद 1425 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है।