चीन की पाक पर दबाव, आतंकी हाफिज सईद को किसी दूसरे देश में भेजो

मुंबई हमले 2008 का साजिशकर्ता हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते चीन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद को किसी पश्चिमी एशिया देश में स्थानांतरित कर दे।

अंग्रेजी अखबार द 'हिंदु' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से कुछ ऐसे रास्ते तलाशने को कहा है, जिससे 'सईद किसी पश्चिम एशियाई देश में चैन की जिंदगी' जी सके। सईद मुंबई हमले के बाद से ही भारत और वैश्विक एजेंसियों के निशाने पर है। अब्बासी के एक करीबी ने बताया, '35 मिनट की बैठक में लगभग 10 मिनट सईद के मुददे पर बातचीत हुई। चीनी राष्ट्रपति ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि वह सईद को चर्चा से दूर रखने का जल्द से जल्द कोई रास्ता निकालें।'

बताया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सरकार के वरिष्ठ कानूनी सलाहकारों की टीम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। अब्बासी का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले पर अब अगली सरकार ही कोई फैसला लेगी। अगली सरकार जुलाई अंत तक चुनकर आएगी।

आपको बता दें कि हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है और अमेरिका ने उस पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज को पिछले वर्ष पाकिस्तान ने उसके घर में ही नजरबंद कर दिया था। बाद में लाहौर हाइकोर्ट से उसे रिहा करने का आदेश दिया था, इस दौरान वह 9 महीने नजरबंद रहा था।