भारत में 118 एप्स पर प्रतिबंध से चीन के छूटे पसीने, विरोध जताते हुए कही यह बात

बीते दिन देश में बहुचर्चित मोबाइल गेम PUBG सहित 118 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले भी भारत ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए टिकटॉक समेत जून अंत में चीन के 47 एप्स और जुलाई अंत में 59 चीनी एप्स प्रतिबंधित किए थे। इसके पीछे सरकार ने तर्क दिया था कि ये एप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। इसको लेकर चीन तिलमिलाया हुआ हैं।

पबजी मोबाइल का स्वामित्व चीनी कंपनी टेनसेंट के पास है। वहीं, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि मोबाइल एप्स पर भारत का प्रतिबंध चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन इस मामले पर गंभीरता से चिंतित है और इसका विरोध करता है।

मंत्रालय ने इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसे विभिन्न सूत्रों से कई शिकायतें मिली हैं और कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें पता चला है कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं का डाटा चुरा रहे थे और भारत से बाहर लोकेशंस पर अव्यवस्थित तरीके से भेज रहे थे।