कोरोना को लेकर जांच के लिए तैयार चीन, कही यह महत्वपूर्ण बात

चीन के वुहान से पनपी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनी हुई हैं। कोरोना को लेकर चीन पर लंबे समय से आरोप लग रहे हैं। अमेरिका के राजनेता, खासतौर से डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो द्वारा कोरोना को लेकर चीन की निंदा करने और कोरोना की उत्पत्ति के बारे में अफवाहें फैलाने का आरोप भी लगाया था। इसको लेकर दुनिया के करीब 100 देशों ने स्वतंत्र जांच की मांग की हैं। ऐसे में अब चीन जांच के लिए तैयार हो गया हैं।

चीन के सालाना संसद सत्र के बाद एक प्रेस वार्ता में वांग ने कहा, 'चीन जांच के लिए तैयार है लेकिन हम यह मानते हैं कि यह जांच पेशेवर, निष्पक्ष और रचनात्मक होनी चाहिए। निष्पक्षता का मतलब यह है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो, सभी देशों की संप्रभुता का पालन किया जाए।'

वांग ने कहा कि कोविड-19 को लेकर चीन के खिलाफ कोई भी मुकदमा तथ्यहीन आधार वाला होगा। चीन भी अन्य देशों की तरह इस वैश्विक महामारी का शिकार हुआ है और उसने अन्य जरूरतमंद सरकारों की सहायता भी की है। वांग ने कहा कि तथ्यों से अनजान कुछ अमेरिकी नेताओं ने चीन के खिलाफ बहुत झूठ गढ़े हैं और कई सारी साजिशें रची हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के मुकदमे अंतरराष्ट्रीय कानून की कसौटी पर खरे नहीं उतरेंगे और ये मानवीय विवेक से परे होंगे। यह असत्य, गैरन्यायसंगत और गैरकानूनी है। चीन के खिलाफ इस तरह के मामले जो लोग लाएंगे, वे दिन में ही सपने देख रहे हैं और ऐसा करके वह खुद को अपमानित करेंगे।