कोरोना का डरावना चेहरा, मौत का आकड़ा 1500 के पार, 65,210 लोग संक्रमित

कोरोना वायरस चीन के साथ-साथ दूसरे देशों में भी कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है वही जापान में भी इस वायरस की वजह से एक मौत हुई है। जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने पुष्टि की है कि वहां एक 80 साल की महिला की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने वहां के स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू कातो के हवाले से बताया कि एक 80 साल की महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह महिला टोकियो की सीमा की रहने वाली थी। इससे पहले चीन के बाहर हांगकांग और फिलीपींस में एक-एक मौत हो चुकी है।

बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 65,210 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 64,627 लोग तो सिर्फ चीन में ही बीमार हैं। वहीं चीन के हुबेई प्रांत (Hubei Province) में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग हैं। चीन के इस राज्य में अब तक आंकड़ों के अनुसार 51,986 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। खबर है कि गुरुवार यानी 13 फरवरी के पूरे 24 घंटे में हुबेई प्रांत से कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमित कुल 4823 नए मामले सामने आए। इनमें से 3095 मामलों की जांच की जा चुकी है। आपको बता दे, 12 फरवरी 2020 को एक दिन में चीन के हुबेई प्रांत में 248 मौतें हुई है। इसी राज्य की राजधानी है वुहान जहां से कोरोना वायरस फैला है।

उधर, जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना के 28 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह क्रूज पर कोरोना के कुल 218 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही क्रूज पर तैनात कुछ अधिकारी भी इससे संक्रमित हो गए हैं।

बता दें कि इस क्रूज पर कुल 3711 लोग एक सप्ताह से फंसे हुए हैं। इस क्रूज पर हांगकांग से सवार हुए एक शख्स में सबसे पहले कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे। क्रूज में कुल 138 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं। दो भारतीयों में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है। भारतीय एंबेसी जापान प्रशासन के साथ संपर्क में है।

दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की सरकार जितने भी आंकड़े जारी कर रही है, वुहान और हुबेई में उससे 10 से 25 गुना ज्यादा लोग बीमार हैं या मारे गए हैं। क्योंकि वुहान (Wuhan) में पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या 12 गुना बढ़ गई है। इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि वुहान (Wuhan) से करीब 50 लाख लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं। ये लोग कहां गए हैं इसका किसी को पता नहीं है। लेकिन चीन के सर्च इंजन बायडू के अनुसार चीन में 20 ऐसी जगहें हैं जहां ये लोग जा सकते हैं।

उधर, कोरोना वायरस का असर बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी पड़ा है। 24 से 27 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के खतरे को लेकर भारत सरकार बहुत सतर्क है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय मंत्री समूह (GOM) बनाया गया है। यह समूह देश में नोवेल कोरोना वायरस के प्रबंधन के लिए उठाए जाने वाले कदमों और तैयारियों पर निगरानी रखेगा और वक्त-वक्त पर स्थिति की समीक्षा करेगा। नोवेल कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने COVID-19 का नाम दिया है।