नई दिल्ली। चीन की पड़ोसियों के खिलाफ साजिश थम नहीं रही है। वह सबसे शांति की बात भी करता है, और सीमा पर अतिक्रमण गतिविधि में भी लगा रहता है। इस बीच अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन ने खुलासा किया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन अंडरग्राउंड स्टोर, सड़कों, हवाई क्षेत्रों और हेलीपैड का निर्माण करता जा रहा है। उसने अपने सैनिकों की तैनाती कम नहीं की है। पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक 3,488 किमी लंबी एलएसी पर चीनी वेस्टर्न थिएटर कमांड की तैनाती 2023 तक जारी रहेगी।
कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के बावजूद हलचल जारी
पिछले 9-10 अक्टूबर को कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता के 20वें दौर के बावजूद डेपसांग और चार्डिंग निंगलुंग नाला ट्रैक जंक्शन पर चीन की हलचल कम नहीं हुई है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि पेंटागन द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि चीन की मंशा अपने परमाणु बलों का तेजी से आधुनिकीकरण और विस्तार को जारी रखना है। उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बल की बड़े पैमाने पर लामबंदी और तैनाती की है। चीन अपने परमाणु बलों का कर रहा आधुनिकीकरण
पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि “अगले दशक में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना तेजी से अपने परमाणु बलों का आधुनिकीकरण, विविधता और विस्तार करना जारी रखेगा। डीओडी का अनुमान है कि मई 2023 तक पीआरसी के पास 500 से अधिक परिचालन परमाणु हथियार थे। यह अपने पिछले अनुमानों से आगे निकल गया है।’
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना 2023 से जुड़े ‘सैन्य और सुरक्षा विकास’ शीर्षक से वार्षिक रूप से जारी की जाने वाली चीन सैन्य शक्ति रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है कि चीन पारंपरिक रूप से सशस्त्र अंतरमहाद्वीपीय रेंज मिसाइल प्रणालियों के विकास की खोज कर सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि इसको विकसित और तैनात किया जाता है तो ऐसी क्षमताएं संयुक्त राज्य अमेरिका, हवाई और अलास्का में लक्ष्यों के खिलाफ पारंपरिक हमलों की धमकी देंगी।