पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर तक कम की जा सकती हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही है राहतः चिदंबरम

पिछले नौ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.24 रुपये, जबकि डीजल में 2.15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। पैट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस सांसद और पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरा है। चिदंबरम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और बताया कि सरकार चाहे तो एक लीटर पैट्रोल की कीमतों में 25 रुपए लीटर तक की कमी की जा सकती है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।

25 रुपए तक सस्ता हो सकता है पैट्रोल


ट्विटर पर चिदंबरम ने लिखा, 'यह संभव है कि प्रति लीटर 25 रुपए तक की कमी कर दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वह पैट्रोल की कीमत में 1 या 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करके लोगों को बहलाएंगे।' चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में 'तेल का खेल' समझते हुए लिखा, 'कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते सरकार हर एक लीटर पर 15 रुपए बचा रही है। इसके बाद वह 10 रुपए का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है।'

मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि सरकार मौजूदा स्थिति को गंभीरता से ले रही है। अगले दो-चार दिनों में समाधान तलाशने के हरसंभव प्रयास होंगे। इसी क्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को सभी तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। वही यह कयास लगाए जा रहे है की सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती कर सकती है। इस वक्त पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क है। इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सरकार दूसरे उपायों पर भी विचार कर रही है। इसमें पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाना और भाजपा शासित राज्यों से वैट के दाम घटाने के लिए कहना जैसे कदम शामिल हैं। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में 10 से 15 रुपए प्रति लीटर की कमी हो सकती है। लेकिन यह फैसला जीएसटी परिषद ही कर सकती है।

राजस्व नुकसान का सता रहा डर

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को एक डॉलर का मूल्य 67.97 रुपये रहा। यह 16 महीने के निचले स्तर पर है। इससे भी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। केंद्र पेट्रोल पर 19.48 रुपये, जबकि डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलता है। पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया उत्पाद शुल्क घटाने पर 13 हजार करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा।

77 रुपए से ऊपर पहुंचा पैट्रोल

आपको बता दें कि दिल्ली में 23 मई को एक लीटर पैट्रोल की कीमत 77.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। अगर सरकार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सलाह पर अमल करती है तो एक पैट्रोल की कीमत 25 रुपए कम होकर 52 रुपए पर आ सकती हैं।

डीजल में 26 पैसे की बढ़ोतरी

बुधवार को डीजल पर 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके दाम 68.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में पैट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 84.99 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 28 पैसे महंगा होकर 72.75 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।