कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार के फैन हुए चिंदबरम

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की और सभी दलों के सदस्यों से इस दिशा में सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि देश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने सराहनीय प्रयास किये हैं, जिन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को इस बाबत सरकार का समर्थन करना चाहिए।

बता दे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए लगातार काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। संसद की ओर से, उन्होंने सभी मध्यस्थों को धन्यवाद दिया। राज्यसभा में उन्होंने कहा कि मैं पैरामेडिकल स्टाफ, पायलटों, एयरलाइंस के कर्मचारियों और विशेष रूप से उन भारतीयों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस स्थिति में बहादुरी दिखाई और वो दुनिया के अन्य हिस्सों से भारतीयों को वापस लाए।

यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने-जाने और गुजरने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन न्यूनतम 14 दिनों के लिए किया गया है। यह 18 मार्च से दोपहर 12 बजे से लागू होगा और 31 मार्च तक लागू रहेगा।