छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव में सिपाही ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के मानपुर थाना परिसर में शुक्रवार देर रात थाना एक सिपाही ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी मौत के घाट उतार लिया। हालाकी, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सिपाही ने ये कदम क्यों उठाया। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते सिपाही ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर गृहग्राम भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा के अमलीडीह निवासी मुकेश मनहर (38) नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर थाने में करीब 3 साल से पदस्थ थे। यहां वो अपनी पत्नी बबीता मनहर (32) और चार साल की बेटी जिया के साथ थाना परिसर के शासकीय भवन में ही रहते थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई थी। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण देर रात थाने में गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी और अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो वहां सिपाही मुकेश और बबीता का शव पड़ा हुआ था।

बताया जा रहा है कि मुकेश ने अपनी इंसास राइफल से पहले पत्नी की गोली मारी। गोली उसके गले के पास लगी और वहीं मौके पर ही मौत हो गई। इसक बाद उसी राइफल से मुकेश ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते सिपाही ने ये कदम उठाया।