छत्तीसगढ़: रायपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 82 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1,886 नए मामले सामने आए हैं।


मंगलवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 59,979 कोविड 19 के नमूने की जांच की गई।

9 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बाद पहली बार है जब राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां संक्रमण से अब तक कुल 3,103 लोगों की जान जा चुकी है।


मंगलवार को रायपुर शहर में 82 कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1,110 रह गई है जबकि पिछले महीने यह संख्या 10 से 15 हजार के बीच बनी हुई थी।

वहीं, रायगढ़ में सबसे ज्यादा 177 मरीज मिले हैं। सरगुजा और सूरजपुर में 126-126, जांजगीर में 125, जशपुर में 117, बस्तर में 106, बलौदाबाजार में 103, बलरामपुर में 98 और कोरबा में 83 नए मरीज मिले हैं।