छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धा की निर्मम हत्या जैसा ही मामला सामने आया है। हालाकि, बस फर्क इतना कि आरोपी ने श्रद्धा जैसे शव के टुकड़े नहीं किए। यहां, एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को जंगल में गोली मारी, फिर सबूत छिपाने के लिए शव को जला दिया। आरोपी ने प्रेमिका को छत्तीसगढ़ के रायपुर से ओडिशा में ले जाकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की रहने वाली 21 साल की तनु कुर्रे रायपुर के प्राइवेट बैंक में काम करती थी। वह 21 नवंबर को अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ बालंगीर निकली थी। लेकिन इसके बाद तनु के परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर उनकी बात नहीं हो सकी। तनु के परिजनों का आरोप है कि सचिन ओडिशा पहुंचने के बाद से उसे अपने परिवार के लोगों से भी बात नहीं करने दे रहा था। हालांकि, सचिन तनु की हत्या के बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए उनसे चैट पर बात कर रहा था।तनु के परिजनों का जब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था, तो उन्होंने रायपुर पुलिस के पास उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई ।जांच के दौरान ही रायपुर पुलिस को पता चला कि बालंगीर में एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। शव के फोटो के आधार पर परिजनों ने तनु के शव की पहचान कर ली। इसके बाद बालंगीर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सबसे पहला शक उसके प्रेमी सचिन अग्रवाल पर हुआ।
सचिन अग्रवाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि तनु का किसी और से संबंध है इसके चलते वह तनु को घुमाने के बहाने बालंगीर ले गया। उसने तनु को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।