छत्तीसगढ़: एक दिन में 219 मरीजों की मौत, मिले 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 219 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 143 ऐसे थे जिन्हें कोई दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी। कोरोना संक्रमितों और इससे हुई मौतों के ये आंकड़े एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। अब तक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,893 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 17,397 नए मरीज भी मिले। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 479 हो गई है।

प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 23 हजार 479 हो गई है। अब तक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,893 हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। यह महामारी में बेहद खतरनाक स्थिति है।

बिलासपुर-दुर्ग में हालात बेहद खराब

बिलासपुर और दुर्ग में पिछले दो दिनों में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को बिलासपुर में संक्रमण से 40 मरीजों की मौत हुई वहीं, इससे पहले गुरुवार को 31 मौतें हुई थी। वहीं, दुर्ग में शुक्रवार को 23 मरीजों की मौत हुई इससे पहले 13 मौत हुई थीं। शुक्रवार को कोरबा में 19, धमतरी में 14 और राजनांदगांव में 11 मरीजों की मौत हुई।

छत्तीसगढ़ सरकार रोजाना 60 हजार कोरोना टेस्ट करने की कोशिश में है। अभी प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,915 टेस्ट रोज हो रहे हैं। कोरोना टेस्ट का नेशनल एवरेज 1,480 है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 57,185 टेस्ट किए गए थे। राज्य में कुल टेस्ट में से 40% RTPCR हो रहे हैं।