छत्तीसगढ़: CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर की छापेमारी, अन्य स्थानों पर भी सर्च जारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जांच एजेंसी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में भूपेश बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके करीबी सहयोगियों विनोद वर्मा व देवेंद्र यादव के परिसरों पर भी दबिश दी। भूपेश बघेल की सरकार के दौरान शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कई घोटालों के आरोप लगे थे। हालांकि, सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि छापेमारी किस विशेष मामले में की जा रही है। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को इसी मामले में दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर भी कार्रवाई की गई थी।

भूपेश बघेल के कार्यालय की प्रतिक्रिया

सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय ने बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रारूप समिति की बैठक के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही सीबीआई की टीम उनके रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई। बयान के अनुसार, बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली एआईसीसी बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने वाले थे।