IPL 2021 : हार के बाद कोहली को मिला दूसरा झटका, धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये जुर्माना

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला गया हैं जिसमें सीएसके ने जीत दर्ज की। सीएसके ने चार विकेट पर 191 रन बनाकर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन ही बनाने दिए। इस हार के बाद कप्तान कोहली को दोहरे झटके का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। विराट कोहली से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई के अगुवा रोहित शर्मा और कोलकाता नाइटराइडर्स के इयोन मॉर्गन भी यह गलती कर चुके हैं। तीनों कप्तानों को 12-12 लाख का जुर्माना भी सहना पड़ा था।

नियम के मुताबिक, अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होते हैं। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होते हैं। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलते हैं। मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होते हैं। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14।11 ओवर फेंकने होते हैं।

आईपीएल के दिशानिर्देशों के अनुसार, टीम के कप्तान को धीमी ओवर रेट के लिए पहले मैच में 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरे मैच में, जुर्माना दोगुना (24 लाख रुपये) है, जबकि प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक सदस्य पर मैच फीस का 25 प्रतिशत या 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा (जो भी कम हो), जब सीजन में तीसरी बार अपराध किया जाता है, तो कप्तान को 30 लाख रुपये का शुल्क देना होगा और एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ेगा, जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। या मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो)।