CSK Vs PBKS : धोनी और राहुल की भिड़ंत होगी मजेदार, बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीम

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच घमासान होने जा रहा हैं जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होगी। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच 4 रन से जीता था। मुकाबला उसी वानखेड़े स्टेडियम में है जहां चेन्नई को हार और पंजाब को जीत मिली थी। सुपर किंग्स को जहां अभी भी पहली जीत की तलाश है वहीं पंजाब लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीम जीत की चाहत रखती हैं जिसके चलते आज टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

चेन्नई की टीम को लुंगी एनगिडी और जेसन बेहन्डरॉफ की सेवाओं के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि टीम के कोच स्टेफेन फ्लेमिंग पहले ही बता चुके हैं कि यह दोनों खिलाड़ी आइसोलेशन में होने की वजह से दूसरे यानी कल के मुकाबले में नहीं रहेंगे। इन दोनों तेज गेंदबाजों के ना रहने से चेन्नई को तेज गेंदबाजी में कमी महसूस हो रही है, ऐसे में तेज गेंदबाजी में धोनी शायद कुछ बदलाव करें।

संभावित एकादश

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम करन

पंजाब किंग्स टीम

पंजाब की टीम के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। इस मैच में उसके दोनों विदेशी तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। बावजूद इसके टीम में कोई बदलाव की उम्मीद कम ही है।

संभावित एकादश

लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ